PC: Canva
काम रुकने पर इंजन बंद करें, बेवजह डीजल खर्च न करें.
टायरों में हमेशा सही हवा बनाए रखें ताकि इंजन पर दबाव न पड़े.
हल्के और भारी काम के लिए सही गियर का इस्तेमाल करें.
ट्रैक्टर की समय-समय पर सर्विसिंग कराते रहें.
इंजन ऑयल और फिल्टर की सफाई नियमित रूप से करें.
कम डीजल में ज्यादा काम के लिए ट्रैक्टर को स्मूद चलाएं.
सही योजना और रखरखाव से खेती की लागत घटाएं और मुनाफा बढ़ाएं.