PC: Canva
बकरियों को रखने की जगह हमेशा सूखी और हवादार होनी चाहिए. नमी या बारिश वाली जगह से परहेज करें.
हरा और सूखा चारा, खली, भूसी और खनिज लवण का सही संतुलन बकरियों की तेजी से वृद्धि के लिए जरूरी है.
समय-समय पर बकरियों का टीका लगवाएं. यह संक्रमण और गंभीर बीमारियों से बचाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है.
बकरियों के लिए हमेशा ताजा और स्वच्छ पानी का इंतजाम रखें. गंदा पानी उन्हें बीमार कर सकता है और उत्पादन घटा देता है.
पालन शुरू करने से पहले आसपास के बाजार में मीट या दूध की मांग का सर्वे करें. इससे आपको दिशा तय करने में आसानी होगी.
ऐसी नस्ल चुनें जिसकी प्रजनन क्षमता अधिक हो. उदाहरण के लिए, उस्मानाबादी बकरी साल में दो बार बच्चे देती है.
सही नस्ल चुनकर और बेहतर देखभाल से बकरियों की संख्या कम समय में दोगुनी की जा सकती है.
दूध और मांस के अलावा बकरियों की खाद को बेचकर या खेत में उपयोग करके भी आमदनी हासिल की जा सकती है.