PC: Canva
ऐसे में अगर आप इन पौधों को अपने घर पर लगाते हैं तो इससे वे दूर भाग जाते हैं.
घर की चौखट, खिड़की या बालकनी पर इन पौधों को लगाने से सांप अंदर नहीं घुसते.
स्नेक प्लांट की गंध और पत्तियों की बनावट सांपों को दूर रखती है, ये दिखने में भी स्टाइलिश होता है.
गेंदे के फूल की तीखी महक सांपों को नापसंद होती है. इसे घर के बाहर गमले में लगाना काफी फायदेमंद है.
लेमनग्रास की सिट्रस महक सांपों को भ्रमित करती है और वो वहां रुकना पसंद नहीं करते.
कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस सांपों को पास नहीं फटकने देते. छत और बालकनी में इसे जरूर लगाएं.
ये सभी पौधे छोटे गमलों में भी अच्छे से उगते हैं, जिससे आप इन्हें छोटी जगह में भी लगा सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.