बरसात में चारा फंगस लगने से खराब हो सकता है. इसे सूखी, हवादार और ऊंची जगह पर स्टोर करें. 

PC: Canva

चारे में नमी 12% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ज्यादा नमी से कीड़े लग सकते हैं और पोषण खत्म हो जाता है. 

बरसात में खुले में चारा रखना नुकसानदायक है. बंद बोरियों या प्लास्टिक कंटेनर में भंडारण करें ताकि चारा सुरक्षित रहे.

हर बार कम मात्रा में ही दाना निकालें ताकि बचा हुआ दाना नमी से खराब न हो. इससे फालतू बर्बादी भी रुकेगी.

बरसात में जमा या गंदा पानी बीमारियों का कारण बनता है. बकरी को हर दिन साफ बाल्टी में ताजा पानी दें.

20 किलो की बकरी को रोज 700 ml से 1 लीटर तक पानी चाहिए होता है. गर्मी या उमस में यह मात्रा बढ़ा दें.

छोटे बकरों को एक बार में ज्यादा दाना न दें. उन्हें दिन में कई बार कम मात्रा में आहार दें ताकि उनका पाचन ठीक रहे.

जब चारा या दाना सस्ता हो, तभी स्टॉक कर लें. इससे बरसात में महंगे आहार के खर्च और कमी दोनों से बचा जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में कैसे लगाएं आम का पेड़, जानें Easy Steps