PC: Canva
अनाज या आटे में तेजपत्ता डालें. इसकी खुशबू कीटों को दूर रखती है. जब खुशबू खत्म हो जाए तो नए पत्ते डालें.
माचिस की तीली में मौजूद सल्फर की गंध कीड़ों को दूर करती है. कुछ तीलियां अनाज के डिब्बे में डालने से कीड़े पनपते नहीं.
चावल या आटे में साबुत लाल मिर्च डालें. इसकी तीव्र गंध कीड़ों को दूर रखती है और अनाज में कीड़े नहीं लगते.
सूखे करी पत्तों को अनाज में डालने से नमी दूर होती है और कीड़ों से बचाव होता है. ये तरीका बिल्कुल प्राकृतिक और सुरक्षित है.
अनाज के कंटेनर में एक छोटी सी पुड़िया हींग रखने से भी कीटों से बचाव होता है. हींग की तेज़ गंध कीड़ों को दूर भगाती है.
गेहूं या चावल में थोड़ी मात्रा में मोटा नमक छिड़कने से कीड़े नहीं लगते. यह एक पुराना और प्रभावी घरेलू उपाय है.
बारिश के बीच जब भी धूप निकले, अनाज को कुछ घंटे धूप में जरूर रखें. इससे उसमें मौजूद नमी खत्म हो जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.