तेज गर्मी के कारण पशुओं के शरीर में पानी की भारी कमी हो सकती है, जिससे उन्हें कई जैसी समस्याएं हो जाती हैं.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण पशु बेचैन रहते हैं, जिससे उनका दूध उत्पादन घट जाता है और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.

दूध उत्पादन  

पशुओं के शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए उन्हें दिन में कई बार साफ, ठंडा और ताजा पानी पिलाना जरूरी है.

ताजा और ठंडा पानी

पशुओं के शरीर को ठंडा रखने के लिए उन पर सुबह, दोपहर और शाम पानी का हल्का छिड़काव जरूर करें, ताकि उनकी बॉडी कूल बनी रहे.

पानी का छिड़काव करें 

गर्मी में पशुओं को 30% सूखी तूड़ी और 70% हरा चारा देना चाहिए, इससे पाचन ठीक रहता है और शरीर ठंडा रहता है.

आहार में क्या दें

सूखी तूड़ी को पशुओं को देने से पहले रातभर पानी में भिगोकर रखें और फिर सुबह खिलाएं, इससे पाचन में आसानी होती है.

भिगोई हुई तूड़ी खिलाएं 

पशुओं के सामने नमक की ढेली रखें जिससे उन्हें बार-बार प्यास लगे और वे अधिक पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखें.

नमक की ढेली रखें 

पशुओं को छायादार स्थान पर बांधें, वहां पानी का छिड़काव करें और जरूरत पड़ने पर नमक-चीनी का घोल दें, ताकि उनकी ऊर्जा बनी रहे.

Source: Google

नमक-चीनी का घोल  

Next: पपीते से बनाएं Organic खाद, यहां जाने कैसे