चारा हमेशा ताजा, सूखा, साफ और कीड़े-मकोड़ों से मुक्त होना चाहिए

PC: Canva

गायों को रोजाना 2-2.5 किलो दाना और 50 ग्राम नमक जरूर दें

बरसात में गायों को नमक की कमी हो सकती है, इसे समय पर पूरा करें

गाय को कभी भी कीचड़ या गंदे पानी वाली जगह न बांधें

हमेशा सूखी और साफ जगह पर ही गाय को रखें

बरसात में गायों को नियमित नहलाएं और सफाई का ध्यान रखें

गाय को छायादार और सुरक्षित जगह पर बांधना जरूरी है

अगर गाय चारा न खाए या बीमार लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

Next: भैंस की ये 4 नस्लें कर देंगी मालामाल, जानें नाम और खासियत