बाजार में मिलने वाले देसी और हाइब्रिड टमाटरों में बड़ा अंतर होता है.

PC: Canva

देसी टमाटर प्राकृतिक तरीके से उगाए जाते हैं, जबकि हाइब्रिड दो किस्मों को मिलाकर तैयार किए जाते हैं.

देसी टमाटर रसदार और ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं, जबकि हाइब्रिड टमाटर अक्सर फीके और सख्त होते हैं.

देसी टमाटरों में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और लाइकोपीन अधिक पाया जाता है, जो हृदय और त्वचा के लिए फायदेमंद है.

हाइब्रिड टमाटर की पैदावार बढ़ाने और रंग सुधारने के लिए अक्सर दवाओं का उपयोग किया जाता है.

हाइब्रिड टमाटर चमकदार, एक जैसे और जल्दी खराब नहीं होते, जबकि देसी टमाटर थोड़ा टेढ़े-मेढ़े लेकिन रसदार होते हैं.

देसी टमाटर जल्दी गल जाते हैं और सब्जी का स्वाद बढ़ा देते हैं, जबकि हाइब्रिड टाइट होने के कारण देर से पकते हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार देसी टमाटर में केमिकल कम और पोषण अधिक होता है, इसलिए यह शरीर के लिए ज्यादा सुरक्षित है.

देसी टमाटरों की मांग और कीमत दोनों ज्यादा रहती हैं, क्योंकि खासतौर पर भारतीय व्यंजन इन्हीं से स्वादिष्ट बनते हैं.

अगर आप स्वाद और सेहत को प्राथमिकता देते हैं तो देसी टमाटर चुनें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आप भी तो नहीं खरीद रहे कीड़े वाले अमरूद, ऐसे करें पहचान