PC: Canva
असली एलोवेरा की युवा पत्तियों पर हल्के सफेद धब्बे होते हैं, जो परिपक्व होने पर गायब हो जाते हैं- जहरीले प्रकार में ये धब्बे नहीं होते.
जहरीले एलोवेरा की पत्ती काटने पर गाढ़ा, पीला रेजिन निकलता है- असली एलोवेरा हल्का और पारदर्शी जेल देता है.
असली एलोवेरा का जेल त्वचा पर हल्की ठंडक देता है और जल्दी समा जाता है- जहरीला एलोवेरा खुजली, लालपन या एलर्जी कर सकता है.
असली एलोवेरा की पत्तियों के किनारों पर छोटे नुकीले कांटे होते हैं- जहरीले प्रकार में किनारे अक्सर चिकने होते हैं.
किसी भी एलोवेरा उत्पाद को इस्तेमाल करने से पहले त्वचा पर थोड़ी मात्रा लगाकर टेस्ट करें.
हल्की झुकी हुई और मोटी, रसीली पत्तियां असली एलोवेरा की पहचान हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.