Photo Credit: Canva
नींबू का पौधा थोड़ी देखभाल और सही खाद देने पर खूब फल देता है, लेकिन कई बार पौधा हरा-भरा होने के बावजूद फूल और फल नहीं देता.
इसका कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. अगर आप चाहें, तो इसका घरेलू उपाय कर सकते हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार, अगर नींबू के पौधे में ह्यूमिक एसिड डाल दिया जाए, तो कुछ ही समय में वह फूलों और फलों से लद जाता है.
ह्यूमिक एसिड एक प्राकृतिक जैविक पदार्थ है, जो मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाता है और पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है.
यह पुराने पेड़-पौधों के सड़ने-गलने से बनता है और पाउडर या लिक्विड रूप में आसानी से बाजार में मिल जाता है.
इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बहुत आसान है. एक चुटकी ह्यूमिक एसिड को एक लीटर पानी में घोलें.
फिर इस घोल को पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डाल दें. इससे पौधे की जड़ें मजबूत होंगी और पोषण अवशोषण बढ़ेगा.
फिर इस घोल को पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डाल दें. इससे पौधे की जड़ें मजबूत होंगी और पोधा फलों से लद जाएगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.