Photo Credit: Canva
धान भारत में उगाए जाने वाली परंपरागत फसलों में से एक है. धान का उत्पादन भारत में बहुत ज्यादा होता है.
ऐसे में आइये जानते हैं धान की सबसे बढ़िया किस्मों के बारे में.
पूसा DST चावल1: धान की इस किस्म को आईएआरआई नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है.
यह 1010 किस्म से तैयार की गई है. धान की इस किस्म की खास बात यह है कि यह सूखा और लवणीय मिट्टी दोनों को सहन करने की क्षमता रखती है.
मुश्किल परिस्थितियों में भी यह 20 परसेंट तक पैदावार देती है.
पूसा बासमती 1509: धान की यह किस्म केवल पंद्रह दिनों में तैयार हो जाती है.
यह पारंपरिक किस्मों की तुलना में 33 परसेंट तक पानी की बचत करती है.
चूकि इसको तैयार होने में कम समय लगता है इसीलिए गेहूं की समय पर बुवाई हो जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.