रोजाना करीब 2 करोड़ से ज्यादा यात्री भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, इसलिए इसे देश की ‘लाइफलाइन’ कहा जाता है.

Photo Credit: Canva

ऑनलाइन हो या काउंटर से, हर रिजर्वेशन टिकट पर एक 10 अंकों का यूनिक PNR नंबर दिया जाता है.

यह नंबर ट्रेन यात्रा का सबसे जरूरी कोड है, जिससे टिकट से जुड़ी हर जानकारी चेक की जा सकती है.

PNR स्टेटस से पता चलता है कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ है या वेटिंग लिस्ट में है.

इस नंबर से आप ट्रेन की समय-सारणी और उसके सही समय पर चलने या लेट होने की डिटेल भी देख सकते हैं.

PNR बताता है कि टिकट किस स्टेशन से बुक हुआ है और आपकी यात्रा किस स्टेशन तक की है.

PNR का फुल फॉर्म है Passenger Name Record, जिसमें यात्री का पूरा विवरण दर्ज रहता है.

अगर एक टिकट पर कई यात्रियों का रिजर्वेशन है, तो सभी की डिटेल्स उसी PNR नंबर में सेव रहती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर कैसे उगा सकते हैं फूलगोभी, जानें