ये हैं धरती के वो सात अद्भुत देश जहां “मिडनाइट सन” का नजारा देखने लाखों लोग हर साल पहुंचते हैं. 

Photo Credit: Canva

नॉर्वे में मई से जुलाई तक करीब 76 दिन तक सूरज नहीं डूबता. स्वालबार्ड में तो रात सिर्फ 40 मिनट की होती है. 

फिनलैंड के लैपलैंड क्षेत्र में मई से जुलाई तक सूरज लगातार चमकता है. लोग इस समय का इस्तेमाल ट्रेकिंग के लिए करते हैं.

आइसलैंड में 10 मई से जुलाई तक सूरज ढलता ही नहीं. यहां पर्यटक आधी रात को भी झीलों की खूबसूरती निहारते हैं.

कनाडा के उत्तरी इलाकों जैसे नुनावुत में गर्मियों में करीब 50 दिन सूरज नहीं डूबता. 

अलास्का में मई से जुलाई तक सूरज लगातार दिखाई देता है. ग्लेशियरों पर गिरती रोशनी इसे और भी खूबसूरत बनाती है.

स्वीडन के किरुना और अबीस्को जैसे इलाकों में मई से अगस्त तक सूरज नहीं डूबता. 

रूस के उत्तरी हिस्सों में मई से जुलाई तक सूरज लगातार चमकता है. यह नजारा खासतौर पर साइबेरिया में दिखता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं को ज्यादा पानी देना हो सकता है नुकसानदायक! जानें सही मात्रा