PC: Canva
खाने के दौरान मगरमच्छ रोता हुआ नजर होता है, क्योंकि उसके जबड़े की बनावट टीयर ग्लैंड पर दबाव डालती है.
यह आंसू भावनाओं की वजह से नहीं, बल्कि शारीरिक कारणों से निकलते हैं.
जब मगरमच्छ खाना चबाता है, तो आंखों की ग्रंथियां दबती हैं और आंसू बहने लगते हैं.
मगरमच्छ के मजबूत जबड़े खाने के प्रोसेस में दबाव पैदा करते हैं.
अधिकांश जीवों में खाने के दौरान आंसू नहीं आते, मगरमच्छ की यह खासियत है.
आंसू आंखों को नम रखते हैं और खाने के दौरान आंखों की सुरक्षा करते हैं.
यह दिखाता है कि जीवों की शारीरिक बनावट कितनी अनोखी और जटिल होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.