Photo Credit: Canva
इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश है और यहां की आधिकारिक मुद्रा “रुपिया (IDR)” कहलाती है.
नेपाल की मुद्रा “नेपाली रुपया” है. भारत से सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों के कारण मुद्राओं के नाम मिलते-जुलते हैं.
कई क्षेत्रों में भारतीय रुपये को भी स्वीकार किया जाता है, जिससे दोनों देशों में लेन-देन में आसानी होती है.
भूटान की मुद्रा का नाम न्गुलट्रम है, लेकिन कई जगह लोगों की बोलचाल में इसे रुपया भी कहा जाता है.
भारत-भूटान के व्यापारिक संबंध इतने मजबूत हैं कि वहां भारतीय रुपया भी आसानी से स्वीकार किया जाता है.
मालदीव की मुद्रा “रूफिया” है, जो शब्द के रूप में “रुपया” से काफी मिलती-जुलती है.
श्रीलंका में “श्रीलंकाई रुपया” चलता है. ऐतिहासिक व्यापार के कारण उनकी मुद्रा का नाम भी भारत जैसी ध्वनि रखता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.