करवा चौथ पति की लंबी उम्र और दांपत्य सुख के लिए रखा जाने वाला खास व्रत है. 

Photo Credit: Canva

सुहागिनें इस दिन निर्जला उपवास करती हैं और विशेष नियमों का पालन करके चंद्रमा की पूजा करती हैं.

इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा, जब विवाहित महिलाएं विधि-विधान से व्रत करेंगी.

महिलाएं सूर्योदय से लेकर चंद्रमा दर्शन तक बिना अन्न और पानी के उपवास रखती हैं और रात में व्रत खोलती हैं.

व्रत शुरू करने से पहले सास द्वारा दी गई सरगी खाई जाती है, जिसमें फल, मिठाई, सूखे मेवे और हल्का भोजन होता है.

करवा चौथ पर महिलाओं को सोलह शृंगार करना चाहिए और साथ ही मां पार्वती को सोलह शृंगार अर्पित करें.

व्रत के दिन लाल रंग के कपड़े पहनने और हाथों में मेहंदी रचाने का विशेष महत्व है.

शाम को चंद्रमा उदय होने पर महिलाएं उसे छलनी से देखकर पूरे विधि-विधान से पूजा करती हैं.

पूजा के बाद पति के हाथ से पानी पीकर और प्रसाद खाकर महिलाएं अपना व्रत पूरा करती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: Navratri हवन करते समय इन बातों का रखें खास खयाल!