केसर का पौधा लगाने का मजा तभी पूरा होता है जब यह स्वस्थ और कीटमुक्त रहे. 

Photo Credit: Canva

लेकिन कीड़े अक्सर पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे फूल और डंठल प्रभावित होते हैं. 

समय रहते सही देखभाल और उपाय अपनाने से केसर का पौधा लंबी उम्र और बेहतर उत्पादन दे सकता है.

नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी तैयार करें और पौधों पर स्प्रे करें. यह कीटनाशक की तरह काम करता है.

पानी में लिक्विड सॉप मिलाकर स्प्रे करने से कीड़े भाग जाते हैं और पौधे सुरक्षित रहते हैं. यह आसान घरेलू उपाय है.

पेस्टिसाइड के रूप में लहसुन या मिर्च के तेल का प्रयोग करें. इसकी तेज महक कीड़ों को परेशान कर भगाती है.

छोटे कीड़े या अंडे नजर आएं तो उन्हें हाथ से पकड़कर कुचलें या साबुन के पानी में डालकर नष्ट करें. 

पौधों पर कीड़े अक्सर पत्तियों के नीचे छिप जाते हैं. तेज पानी की धारा डालने से ये कीड़े आसानी से हट जाते हैं.

पत्तियों पर छेद, पीली या सूखी धारियाँ दिखाई दें तो तुरंत कीट नाशक या घरेलू उपाय अपनाएं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुनिया में सबसे ज्यादा चुकंदर की खेती कहां होती है?