सलाद और बर्गर का स्वाद बढ़ाने वाला लेट्यूस अब आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

सही मौसम, उचित मिट्टी और थोड़ी-सी देखभाल से ताजा, हरा और पौष्टिक लेट्यूस पाना बेहद आसान है.

लेट्यूस ठंडे मौसम की फसल है. इसे उगाने का सही समय फरवरी–अप्रैल और सितंबर–नवंबर के बीच होता है.

अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी चुनें, जिसका pH स्तर 6.0 से 6.8 के बीच हो ताकि पौधा स्वस्थ रहे.

बीजों को सीधे बगीचे या पॉट में 0.5 से 1 सेंटीमीटर गहराई में बोना सबसे बेहतर माना जाता है.

लेट्यूस को बहुत ज्यादा पानी नहीं चाहिए, लेकिन मिट्टी हल्की नम रहनी चाहिए ताकि पौधा सूख न जाए.

पौधे को प्रतिदिन 4 से 6 घंटे धूप दें. पूर्ण या आंशिक धूप में भी लेट्यूस अच्छी तरह विकसित होता है.

नाइट्रोजन से भरपूर धीमे-धीमे घुलने वाले उर्वरक का प्रयोग करें ताकि पत्तियां हरी और मुलायम रहें.

नियमित पानी, समय पर खाद और खरपतवार हटाने से लेट्यूस का विकास तेज और संतुलित रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: हरी, पीली, लाल शिमला मिर्च, क्या है तीनों में फर्क?