PC: Canva
प्लास्टिक की जगह पेपर बैग या कपड़े की थैली में सब्जियां रखें, जिससे वे सांस ले सकें और सड़ें नहीं.
अदरक, लहसुन और प्याज को बाहर रखें. फ्रिज की नमी इन्हें नरम और सड़ा देती है.
पालक, मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को नम सूती कपड़े में लपेटें, ये ज्यादा दिनों तक ताजा रहेंगी.
टमाटर, खीरा और बैंगन को फ्रिज में रखने से इनका स्वाद और टेक्सचर बिगड़ता है. इन्हें बाहर ही रखें.
आलू और प्याज को एक साथ स्टोर न करें. दोनों से निकलने वाली गैसें इन्हें जल्दी खराब कर देती हैं.
ब्रोकोली और फूलगोभी को टाइट पैकिंग में न रखें. इन्हें हल्के से खुला रखें ताकि सड़ने से बचें.
फ्रिज में रखी सब्जियों को हर दो-तीन दिन में चेक करें. जो खराब हो रही हों, उन्हें तुरंत अलग कर दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.