बरसात के मौसम में नमक जल्दी गीला होकर जमने लगता है. ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं.

PC: Canva

नमक के डिब्बे में कुछ दाने कच्चे चावल डालने से यह नमी सोख लेता है और नमक सूखा बना रहता है.

नमक को प्लास्टिक या कांच के एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करने से नमी अंदर नहीं जाती और नमक गीला नहीं होता.

अगर नमक पहले से गीला हो गया है तो उसे तवे पर हल्का सेंक लें और ठंडा करके दोबारा कंटेनर में रखें.

नमक रखने वाला डिब्बा अगर गंदा या नमी भरा होगा तो नमक जल्दी गीला होगा. इसलिए कंटेनर को रोज़ साफ और सूखा रखें.

नमक के डिब्बे में 2-3 लौंग डालने से यह नमी सोख लेती है और साथ ही नमक में खुशबू भी बनी रहती है.

सूखे इस्तेमाल किए गए टी बैग्स को कंटेनर में डालने से यह अतिरिक्त नमी सोख लेते हैं और नमक गीला नहीं होता.

अगर संभव हो तो नमक के डिब्बे में सिलिका जेल के पैकेट डाल सकते हैं, ये बहुत कारगर नमी सोखने वाले होते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किचन गार्डन में उगा सकते हैं जुकीनी, यहां जानें कैसे