PC: Canva
तुलसी का पौधा घर में होना शुभ माना जाता है. यह पॉजिटिव एनर्जी और सेहत का भी प्रतीक है.
लेकिन कई बार लोग तुलसी तो लगाते हैं, पर उसकी सही देखभाल नहीं कर पाते, जिससे पौधा सूखने लगता.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी तुलसी हमेशा हरी-भरी रहे, तो ध्यान रखें कि मिट्टी ऐसी हो जिसमें पानी ज्यादा देर तक ना रुके.
गमले में तुलसी लगाने के लिए बगीचे की साधारण मिट्टी में गोबर की खाद और थोड़ी रेत मिलाएं.
इससे मिट्टी में नमी भी बनी रहेगी और पौधे की जड़ें अच्छे से फैल सकेंगी. इससे पौधों का विकास तेजी से होगा.
तुलसी के लिए हल्की और भुरभुरी मिट्टी सबसे अच्छी होती है. भारी मिट्टी में जड़ें सही से सांस नहीं ले पातीं, जिससे पौधा मुरझा सकता है.
गमला कैसा हो: गमला कम से कम 8-10 इंच गहरा होना चाहिए. गमले के नीचे पानी निकलने के लिए छेद जरूर होना चाहिए.
ड्रेनेज का ध्यान रखें: मिट्टी डालने से पहले गमले के छेद पर टूटी हुई ईंट या कंकड़ रखें, ताकि पानी आसानी से बाहर निकल सके.
अगर बीज से तुलसी उगानी है, तो पहले बीज को किसी छोटे बर्तन में बो दें. जब छोटे-छोटे पौधे निकल आएं, तब उन्हें गमले में लगाएं.
अगर तैयार पौधा लगा रहे हैं, तो जड़ों को ज्यादा न दबाएं. पौधे के चारों ओर मिट्टी हल्के हाथ से भरें और फिर थोड़ा पानी दें. इससे पौधा हरा हरा-भरा रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.