Photo Credit: Canva
सर्दी का मौसम बकरियों के लिए चुनौती ले कर आता है. ठंडी हवाएं और नमी बकरियों की सेहत पर असर डालते हैं.
अगर सही तैयारी न हो तो दूध कम हो सकता है, रोग बढ़ सकते हैं और जानवरों को ठण्ड लग सकती है.
इसलिए इस मौसम में बकरियों के लिए विशेष ध्यान, खाना‑पानी और आवास की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है.
सर्दियों में बकरियों को ऐसे सुरक्षित और गर्म आश्रय की जरूरत होती है जो उन्हें ठंडी हवाओं और नमी से बचा सके.
उनके रहने की जगह का फर्श सूखा और गर्म रखना बहुत जरूरी है, जिसके लिए घास, स्ट्रॉ या सूखा चारा बिछाया जा सकता है.
आश्रय स्थल ऐसा होना चाहिए जहां उत्तरी दिशा से आने वाली तेज ठंडी हवाएं सीधे न घुस सकें.
इसके लिए चारों ओर दीवारें या लकड़ी की तख्तियां लगाई जा सकती हैं. छत की अच्छी तरह जांच कर लें कि कहीं से पानी न टपकने.
सर्दियों में बकरियों को स्वस्थ और गर्म बनाए रखने के लिए उन्हें पोषणयुक्त और गर्मी देने वाला आहार देना बेहद जरूरी होता है.
हरे चारे के साथ खली, जैसे सरसों या अन्य बीजों की खली, बकरियों के आहार में जरूर शामिल करें.
इससे शरीर को ऊर्जा और गर्माहट मिलती है. सरसों का तेल मिलाकर आहार देने से भी ठंड से बचाव होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.