Photo Credit: Canva
ये आसान देसी उपाय न सिर्फ होंठों को मुलायम बनाएंगे, बल्कि उनका नैचुरल ग्लो भी लौटाएंगे.
रात में सोने से पहले नाभि में सरसों के तेल की कुछ बूंदें लगाने से शरीर में नमी संतुलित रहती है और होंठों का फटना कम होता है.
हल्का गर्म देसी घी होंठों पर लगाने से तुरंत नमी मिलती है. रोज रात को सोने से पहले लगाने से होंठ कोमल बने रहते हैं.
शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो फटे होंठों को जल्दी ठीक करते हैं. थोड़ी देर होंठों पर लगाकर रखें.
ताज़ी मलाई होंठों पर लगाने से उनमें खोई हुई नमी लौट आती है. यह होंठों को कोमल और गुलाबी बनाए रखती है.
गुड़ और सरसों के तेल का मिश्रण होंठों की फटी परतों को भरता है और प्राकृतिक रूप से नमी देता है.
सर्दियों में पानी की कमी भी होंठों के सूखने का बड़ा कारण होती है. दिनभर में पर्याप्त पानी पीने से होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं.
कैमिकल युक्त लिप बाम होंठों को और ज्यादा ड्राई बना सकते हैं, इसलिए नेचुरल विकल्प चुनें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.