Photo Credit: Canva
सर्दियों में शरीर का प्राकृतिक तेल ‘सीबम’ कम बनने लगता है, जिससे होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं.
बाजार के लिप बाम में मौजूद केमिकल होंठों को और ज्यादा ड्राई बना सकते हैं. इसके बजाय नेचुरल लिप बाम अपनाएं.
देसी घी में एलोवेरा जेल, विटामिन E ऑयल और एसेंशियल ऑयल मिलाकर घर पर ही लिप बाम तैयार करें.
ठंडी हवा के सीधा संपर्क से बचने के लिए बाहर निकलते समय होंठों को मास्क या गमछे से ढकें.
रात में सोने से पहले लिप बाम लगाना और हल्का लिप स्क्रब करना होंठों को गहराई से नमी देता है.
शरीर में पानी की कमी होंठों को जल्दी सूखा देती है. दिनभर पर्याप्त पानी पिएं ताकि लिप्स हाइड्रेटेड रहें.
सर्दियों में होंठों की देखभाल सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं, बल्कि स्किन हेल्थ की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.