Photo Credit: Canva
सही तकनीक और थोड़ी समझ से आप भी बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी कई गुना तक.
बाजार से बीज खरीदते समय उनकी गुणवत्ता जरूर जांचें. खराब बीज डालने से 70% तक मछलियां मर जाती हैं.
बीजों को सीधे तालाब में न डालें. पहले 3–6 महीने तक नर्सरी में रखें, इससे जीवित रहने की दर 40% तक बढ़ जाती है.
नर्सरी में बीजों को सरसों की खल और चावल के छिलके का चूरा खिलाएं, इससे उनकी ग्रोथ और इम्यूनिटी बढ़ती है.
तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा और पानी की सफाई बहुत जरूरी है. गंदे पानी से मछलियां बीमार हो जाती हैं.
अगर पानी की सतह पर हरा शैवाल दिखे, तो तुरंत सफाई करें. इससे पानी में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
मछलियों को दिन में दो बार दाना दें. दाने में प्रोटीन, चोकर और मक्का का चूरा मिलाना सबसे बेहतर रहता है.
रोहू, कतला और नैनी जैसी ब्रीड्स तेजी से बढ़ती हैं और बाजार में इनकी भारी मांग रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.