सितंबर की गर्मी मछली पालकों के लिए चुनौती बनती है, लेकिन सही प्रबंधन से किसान बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं.

Photo Credit: Canva

इस दौरान तालाब का pH स्तर 6.5 से 8.5 के बीच रखें और समय-समय पर जांच करें. 

ऑक्सीजन बनाए रखने के लिए एरेटर या ऑक्सीजन पंप का उपयोग करें. पानी का तापमान 25 से 28°C होना चाहिए. 

गर्मियों में ताजे पानी की मछलियां जैसे तिलापिया (निलोटिका), रोहू और कतला सबसे उपयुक्त रहती हैं.

प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन से भरपूर आहार दिन में 2–3 बार संतुलित मात्रा में दें. अधिक या कम भोजन से बचें.

हर 7 से 10 दिन में तालाब का कुछ हिस्सा बदलकर ताजा पानी डालें. इससे प्रदूषण कम होगा और मछलियां स्वस्थ रहेंगी.

बायोफिल्टर से पानी साफ रहता है और ऑक्सीजन संतुलित रहती है. तालाब में छायादार जगह बनाने से मछलियां धूप से बचती हैं.

तालाब की नियमित सफाई करें, एंटी-बैक्टीरियल दवाओं और सुरक्षित कीटनाशकों का उपयोग करें ताकि संक्रमण फैल न सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गिर गाय का दूध क्यों है इतना हेल्दी, जानें खासियत!