मनी प्लांट सिर्फ घर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाता, बल्कि वास्तु के अनुसार समृद्धि भी लाता है. 

Photo Credit: Canva

ठंड के मौसम में सही देखभाल बेहद ज़रूरी है ताकि पौधा मुरझाए नहीं और स्वस्थ बना रहे.

सर्दियों में ज़्यादातर पौधों की ग्रोथ स्लो हो जाती है, इसी कारण मनी प्लांट के पत्ते सिकुड़ने या मुरझाने लगते हैं. 

अगर पत्ते पीले होने लगें तो यह ठंड, गलत पानी देने या रोशनी की कमी का संकेत है. तुरंत पानी देना बंद करें.

मनी प्लांट को रौशनी चाहिए. इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां दिनभर हल्की और इनडायरेक्ट रोशनी मिलती रहे.

सप्ताह में एक बार चावल का पानी पौधे में डालने से मिट्टी में कार्बोहाइड्रेट जाता है, जो जड़ों को मजबूती देता है.

चाय की पत्ती को फेंकें नहीं—इसे सुखाकर मिट्टी में मिलाएं. यह पौधे के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइज़र का काम करती है.

ठंड के दिनों में पौधे को इधर-उधर शिफ्ट करने से वह तनाव में आ जाता है. उसे एक स्थिर, गर्म और रोशन जगह पर ही रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: 725 लीटर तक दूध देती है ये गाय, किसानों को बना देगी अमीर