जड़ में डालें एक चम्मच गुड़, मनी प्लांट में छा जाएगी हरियाली

PC: Canva

अगर आप मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो एक आसान घरेलू तरीका अपनाएं.

सबसे पहले गुड़ के छोटे टुकड़े लेकर उसे पीसकर पाउडर बना लें. फिर इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को धोकर सुखाएं और उसे पीस लें.

 इसी तरह बाकी चीजों को भी सुखाकर उनका पाउडर तैयार करें. अब इन सभी पाउडरों को अच्छे से मिक्स कर लें.

हर 15-20 दिन में इस मिश्रण का एक छोटा चम्मच मनी प्लांट की मिट्टी में डालें और थोड़ा पानी दें.

इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और पत्तियां घनी और चमकदार होंगी. दरअसल, गुड़ मिट्टी में अच्छे कीटाणु पैदा करता है.

 इससे मिट्टी उपजाऊ बनती है और पौधा जरूरी पोषक तत्व आसानी से ले पाता है.

वहीं, चायपत्ती में मौजूद नाइट्रोजन मनी प्लांट की पत्तियों को गहरा हरा और बड़ा बनाता है.

इस आसान उपाय से आपका मनी प्लांट और भी खूबसूरत और हेल्दी बन जाएगा. इससे घर सुन्दर दिखेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धनिया 2 दिन में हो जाता है खराब, ऐसे रखें फ्रेश