PC: Canva
बरसात के मौसम में सूखा चारा जैसे भूसा, सूखे पत्ते या सूखा अनाज खिलाना सुरक्षित रहता है.
बकरियां जमीन से नहीं बल्कि ऊपर की ओर मुंह करके खाना पसंद करती हैं. ऐसे में चारा रस्सी से बांधकर उंचाई पर लटकाएं.
बकरियों को पेड़ों की पत्तियां जैसे सहजन, शीशम और खजूर के पत्ते हरे चारे के रूप में खिलाएं.
सहजन की पत्तियों में विटामिन A, प्रोटीन और मिनरल्स भरपूर होते हैं. ये बकरियों की इम्युनिटी बढ़ाते हैं.
बकरियों के रहने की जगह को सूखा और साफ रखें. गंदगी में कीटाणु जल्दी पनपते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
अगर बकरी में सुस्ती, खाना न खाना या दस्त जैसी समस्या दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.
अगर हरा चारा सीमित हो, तो बाजार से मिलने वाले मिनरल मिक्स और सप्लीमेंट्स का उपयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.