बारिश में बकरियों को निमोनिया हो सकता है. इससे बचाव के लिए बकरियों को सूखे-गर्म स्थान पर रखें.

PC: Canva

चेचक एक वायरल बीमारी है जो बरसात में तेजी से फैलती है. बकरियों को इससे बचाने के लिए समय पर टीकाकरण कराएं.

खुरपका-मुंहपका रोग बकरियों के मुंह और खुर को प्रभावित करता है. इस संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें.

पीपीआर एक वायरल बीमारी है जो महामारी का रूप ले सकती है. टीकाकरण से इस बीमारी से बचाव संभव है.

पेचिश आंतों की बीमारी है, जिसमें खून वाली दस्त, उल्टी और प्यास लगना शामिल है. ऐसे में साफ पानी और स्वच्छ चारा जरूरी है.

पशु चिकित्सालय से समय पर टीकाकरण कराना सबसे जरूरी है. यह बकरियों को कई वायरल बीमारियों से बचाने में मददगार है.

बारिश में बकरियों को सूखा, हवादार और साफ आश्रय देना जरूरी है. भीगने से उनकी हालत और बिगड़ सकती है.

स्वादिष्ट, हरा और पोषक तत्वों से भरपूर चारा बकरियों की इम्युनिटी बढ़ाता है. उन्हें बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुनिया का सबसे महंगा चिकन, 1 की किमत में आएंगे 2 iPhone