PC: Canva
बारिश में भीगा चारा पेट फूलने, अपच और कब्ज जैसी गंभीर समस्याएं ला सकता है. हमेशा ताजा और सूखा चारा ही दें.
चारे में मिनरल मिक्सचर मिलाएं, महीने में एक बार डी-वॉर्मिंग कराएं और थोड़ा मीठा सोडा भी दें.
पाचन कमजोर होने से पोषक तत्वों की कमी होती है. ऐसे में विटामिन A, D, E और प्रोटीन मिलाकर पोषण बनाए रखें.
थोड़ी मात्रा में सरसों का तेल और नमक देना फंगल संक्रमण से बचाता है और त्वचा व पाचन को स्वस्थ रखता है.
बरसात में चारा भीगने की समस्या आम है, इसलिए भूसा व सूखी घास को पहले से सुखाकर सुरक्षित रखें.
गीला और गंदा बाड़ा बीमारियों का कारण बन सकता है. रोज़ सफाई करें और सूखे माहौल में जानवरों को रखें.
मानसून में दूषित पानी से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. इसलिए पशुओं को हमेशा साफ, उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पिलाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.