Photo Credit: Canva
सही आहार और शुरुआती देखभाल पर ध्यान देकर किसान कम खर्च में मुर्गी पालन से बड़ी आमदनी हासिल कर सकते हैं.
मौसम में जरा सा बदलाव आते ही मुर्गियों का खाना-पानी कम हो जाता है, जिससे उनकी ग्रोथ रुक जाती है.
कई किसान चूजों को सिर्फ मकई या गेहूं का दाना देते हैं, जबकि मुर्गियों को इंसानों की तरह पोषण की जरूरत होती है.
70% अजोला खिलाने से चूजों का वजन तेजी से बढ़ता है और दाने का खर्च 50% तक कम हो जाता है.
अजोला को छोटे गड्ढों या टैंक में उगाया जा सकता है. यह कम जगह और कम खर्च में तैयार हो जाता है.
पहले 10 दिनों में हाई प्रोटीन और विटामिन वाला फीड देना जरूरी है. इससे बीमारी का खतरा कम होता है.
सही देखभाल से 75 दिनों में चूजा 700-800 ग्राम और 90 दिनों में लगभग 1 किलो हो जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.