अंडा और चिकन की मांग पूरे साल बनी रहती है. इसी वजह से यह बिजनेस कभी डाउन नहीं होता और हमेशा कमाई देता है.

Photo Credit: Canva

500 से 1000 मुर्गियों से शुरुआत करने पर लगभग ₹70,000 से ₹1 लाख तक का खर्च आता है. 

फार्म ऐसी जगह बनाएं जहां हवा और रोशनी पर्याप्त मिले. साफ-सफाई रखें ताकि मुर्गियां बीमार न हों. 

मांस उत्पादन के लिए ब्रॉयलर मुर्गियां और अंडा उत्पादन के लिए लेयर मुर्गियां बेस्ट होती हैं.

मुर्गियों को पौष्टिक आहार और साफ पानी दें. बीमार मुर्गियों को अलग रखें और समय-समय पर टीकाकरण कराएं.

नियमित सफाई, सही वेंटिलेशन और कीट नियंत्रण से उत्पादन बेहतर होता है और बीमारी का खतरा घटता है.

नाबार्ड और पशुपालन विभाग की ओर से लोन और सब्सिडी योजनाएं उपलब्ध हैं जिससे शुरुआती लागत घट सकती है.

अगर आप नए हैं, तो स्थानीय पशुपालन विभाग से ट्रेनिंग लें. सही देखभाल से आपका फार्म जल्द ही मुनाफे में आएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रासायनिक दवा नहीं, ये देसी घास बढ़ाएगी दूध की धार!