PC: Canva
चूजों को गर्माहट की जरूरत होती है. उनके आने से 12 घंटे पहले ब्रूडर में बल्ब या लालटेन जलाकर उपयुक्त तापमान बनाएं.
शुरुआती 8-10 दिनों तक चूजों को सीमित दायरे में रखें. इससे उन्हें सही तापमान और खाने की आदत डालने में मदद मिलती है.
अगर चूजे एक जगह सिमट जाएं तो ठंड है, अगर बिखर जाएं तो गर्मी ज्यादा है. संतुलित फैलाव का मतलब तापमान ठीक है.
स्टार्टर फीड से शुरू करें और उम्र के हिसाब से विटामिन्स-मिनरल्स मिलाते रहें. दाना हमेशा सूखी और साफ जगह पर रखें.
एक चूजा मुर्गी बनने तक लगभग 13 किलो दाना खाता है. एक व्यस्क मुर्गी रोज़ाना 100-120 ग्राम दाना खा सकती है.
फार्म में स्वच्छता और सुरक्षा के उपाय अपनाएं. इससे बीमारियां कम होंगी और दवाओं का खर्च घटेगा.
हमेशा प्रमाणित और हेल्दी चूजे ही खरीदें. बीमार चूजों से पूरी पोल्ट्री को नुकसान पहुंच सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.