ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं का दृष्टिकोण बदल रहा है. अब टर्किश मुर्गी पालन तेजी से व्यवसायिक विकल्प बन रहा है. 

PC: Freepik

टर्किश मुर्गियां पारंपरिक मुर्गियों की तुलना में तेजी से वजन बढ़ाती हैं, 3–4 महीने में 4–6 किलो तक पहुंच जाती हैं.

इनके मांस की खासियत है कि यह बेहद सॉफ्ट और प्रीमियम क्वालिटी का होता है, जिसे उच्च दाम पर बेचा जाता है.

टर्किश मुर्गियों के अंडे बड़े और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जिससे बाजार में इनकी हमेशा डिमांड बनी रहती है.

200–300 मुर्गियों से शुरू होने वाला फार्म 3 महीने में 1–1.5 लाख रुपये तक की आमदनी दे सकता है.

मांस की कीमत आम ब्रॉयलर मुर्गियों के मुकाबले 350–500 रुपये प्रति किलो होती है.

शुरुआत करने के लिए सरकार और पशुपालन विभाग ट्रेनिंग कैंप, सब्सिडी और बैंक लोन जैसी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं.

टर्किश मुर्गी पालन युवाओं के लिए स्वरोजगार और व्यवसाय में नए अवसर पैदा करने का उत्तम विकल्प बन चुका है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: छोटे किसानों को बड़ा मुनाफा दिला सकती है ये गाय!