चूजे लाने से पहले फार्म की दीवारों और फर्श को कीटाणुनाशक से साफ करें ताकि बैक्टीरिया खत्म हो जाएं.

PC: Canva

चूजों को गर्माहट की ज़रूरत होती है. ब्रूडर में बल्ब या लालटेन से पहले से ही तापमान सेट करें ताकि आने पर उन्हें झटका न लगे.

पहले 8–10 दिनों तक चूजों को सीमित घेरे में रखें. इससे वे सही तापमान, पानी और दाना लेने के तरीके सीखते हैं.

चूजे एक कोने में सिमटे हों तो ठंड है, अगर बिखरे हों तो गर्मी ज़्यादा है. संतुलित फैले हों तो समझिए तापमान सही है.

चूजों को उम्र के अनुसार पोषणयुक्त दाना दें. स्टार्टर फीड से शुरू करें और धीरे-धीरे विटामिन-मिनरल मिलाएं. 

मुर्गी बनने तक एक चूजा करीब 13 किलो दाना खाता है. इसलिए सही मात्रा और गुणवत्ता वाला फीड दें.

साफ-सफाई और संक्रमण से बचाव जरूरी है. इससे बीमारियां कम होंगी, दवाइयों पर खर्च बचेगा और मुर्गियां हेल्दी रहेंगी.

बीमार या कमजोर चूजे पूरे फार्म को खतरे में डाल सकते हैं. हमेशा प्रमाणित और स्वस्थ हैचरी से ही चूजे लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धनिया 2 दिन में हो जाता है खराब, ऐसे रखें फ्रेश