Photo Credit: Canva
इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर को है. लेकिन लोग अक्सर इस दिन कितने दीपक जलाने चाहिए, इसमें भ्रमित रहते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी पर कुल 14 दीपक जलाने का महत्व है, जो चतुर्दशी तिथि से जुड़ा है.
सबसे पहला दीया यम का दीया होता है, जिसमें चौमुखी बाती का प्रयोग किया जाता है, जो परिवार की सुरक्षा का प्रतीक है.
दूसरा दीया मां काली के लिए, तीसरा भगवान श्रीकृष्ण के लिए, चौथा मुख्य द्वार पर और पांचवा घर की पूर्व दिशा में.
छठा दीया रसोई में मां अन्नपूर्णा के नाम से, सातवां घर की छत पर और आठवां तुलसी के पास जलाना चाहिए.
बाकी दीपक सीढ़ियों, मेन गेट या घर के अन्य हिस्सों में रखकर जलाए जा सकते हैं, ताकि पूरे घर में रोशनी बनी रहे.
दीपक सरसों के तेल में और लंबी रूई की बाती से जलाने की परंपरा है, जो अंधकार पर विजय का प्रतीक मानी जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.