तेज गर्मी में गाभिन गायों की हालत जल्दी बिगड़ती है. उन्हें ठंडी चीजें और मिनरल युक्त आहार देना जरूरी है.

PC: Canva

बछड़ों को गुड़-चना, ठंडा भूसा और साफ पानी दें. उनपर नजर रखें, ताकि कमजोरी को समय पर पहचाना जा सके.

बार-बार बैठना-उठना, जीभ बाहर निकालना, पानी न पीना, ये गर्मी से झटका लगने के संकेत हैं. तुरंत छांव और ठंडक दें.

पशुओं को ऐसी जगह रखें जहां धूप न हो. उनके बाड़ों में छाया हो और वहां की सतह बहुत गर्म न हो.

दिन में कई बार साफ पानी दें. ध्यान रखें कि पानी गर्म न हो, वरना जानवर बीमार पड़ सकते हैं.

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चराई से बचें. अगर जरूरी हो तो शरीर पर पानी छिड़कें या गीला कपड़ा रखें.

यदि जानवर सुस्त हो जाए, खाना न खाए या गर्म सांस ले, तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें. देरी जानवर की जान भी ले सकती है.

नीम की छांव, गुड़-चना, गीले बोरे और मिट्टी के घड़े जैसे देसी उपाय गर्मी में जानवरों को राहत दे सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रोजाना 12 से 20 लीटर तक दूध देती है ये गाय, जानें