PC: Canva
थोड़ी सी काली मिर्च और तंबाकू को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और घर के कोनों में छिड़कें.
इससे निकलने वाली तीखी गंध छिपकलियों को परेशान कर दूर भागने पर मजबूर कर देती है.
प्याज और लहसुन की तीखी गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. इसका पेस्ट बनाकर उन जगहों पर लगाएं जहां छिपकलियां अक्सर आती हैं.
उबले अंडों के छिलकों को घर के कोनों में रखें. छिपकलियां इसकी गंध से दूर रहती हैं और घर से “छू-मंतर” हो जाती हैं.
घर के आसपास मोर के पंख रखने से छिपकलियों के प्राकृतिक शिकारी का डर उन्हें घर में प्रवेश करने से रोकता है.
ये सभी घरेलू नुस्खे प्राकृतिक हैं, किसी तरह का नुकसान नहीं करते और घर के वातावरण को भी सुरक्षित रखते हैं.
इन उपायों से बारिश के मौसम में भी आपका घर छिपकलियों से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.