अब लैब में नहीं अपने हाथों से करें मिट्टी की जांच, जानें क्या है देसी तकनीक

Photo Credit: Canva

इस बार बारिश अच्छी हुई है. इस लिए रबी बुवाई से पहले मिट्टी की जांच किसान जरूर कराएं.

क्योंकि बारिश से खेतों में नमी बनी हुई है. ऐसे में बुवाई करने पर फसल अच्छी नहीं होगी.

अभी जिन खेतों में पानी निकासी  की व्यवस्था नहीं है, वहां पानी जमा होने से बीज सड़ने और अंकुरण कमजोर होने का खतरा है.

 ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि सरसों, चना, मसूर, मटर और गेहूं जैसी फसलों की बुवाई तभी करें जब मिट्टी में संतुलित नमी हो.

उनके मुताबिक, इसलिए किसान बुवाई करने से पहले मिट्टी की जांच जरूर कर लें.

ऐसे अगर किसान चाहें, तो खुद से नमी जांच सकते हैं. इसके लिए हाथ में मिट्टी लेकर मुट्ठी बांधें.

अगर वह हल्की चिपके लेकिन पानी न टपके, तो नमी सही मानी जाती है.

साथ ही, खेत में चलने पर अगर पैरों के निशान बनें, लेकिन मिट्टी जूते में न चिपके, तभी बुवाई करना सही रहेगा.

सही समय पर बुवाई करने से फसल अच्छी होगी और मुनाफा भी बढ़ेगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सुबह या शाम, पौधों को कब दें पानी?