चुकंदर के छिलकों से बना लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों की ग्रोथ को नेचुरली बढ़ाता है और मिट्टी की उर्वरता में इजाफा करता है.

PC: Canva

चुकंदर का पानी पौधों की जड़ों तक जरूरी पोषक तत्व पहुंचाता है, जिससे वे मुरझाने की बजाय हरे-भरे और मजबूत बने रहते हैं.

चुकंदर के छिलकों को उबालकर बनाया गया पेस्टिसाइड पौधों को बिना किसी केमिकल के कीटों से बचाता है, जिससे पौधे सुरक्षित रहते हैं.

पेस्टिसाइड के रूप में यह लिक्विड मिट्टी में कीड़े या फंगस की समस्या को जड़ से खत्म करता है और लंबे समय तक असरदार रहता है.

चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल्स पौधों को सूखे और तेज धूप में भी पोषित रखते हैं, जिससे वे स्वस्थ बने रहते हैं.

यह घरेलू तरीका न केवल सस्ता है बल्कि पर्यावरण के लिए पूरी तरह सुरक्षित है, जिससे आप गार्डनिंग में कैमिकल फ्री विकल्प अपना सकते हैं.

पौधों में फूल ना खिलने की समस्या को यह लिक्विड सॉल्यूशन दूर कर सकता है, क्योंकि इससे पौधों को जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलते हैं.

अगर आप नियमित अंतराल पर इस लिक्विड का छिड़काव करते हैं, तो आपके पेड़-पौधों कीटमुक्त और आकर्षक भी दिखेंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगा सकते हैं तेजपत्ता, बेहद आसान है तरीका