पराली को जलाने के बजाय इसका इस्तेमाल पौष्टिक पशु आहार बनाने में करें. यह पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है.

Photo Credit: Canva

100 किलो सूखी पराली, 4 किलो यूरिया और 40-50 लीटर पानी इकट्ठा करें. ये सामग्री आहार बनाने की मूल आवश्यकता है.

यूरिया को पानी में अच्छे से मिलाकर घोल तैयार करें ताकि यह पराली में समान रूप से मिश्रित हो सके.

यूरिया के घोल को स्प्रेयर या बाल्टी की मदद से पराली पर डालें और अच्छे से फैलाएँ.

फावड़े की मदद से पराली को बार-बार पलटें ताकि यूरिया हर हिस्से में अच्छी तरह पहुंच जाए.

भीगी हुई पराली को तिरपाल या प्लास्टिक की चादर से पूरी तरह ढक दें ताकि उसमें हवा न जाए.

ढकी हुई पराली को 21 दिन तक छोड़ दें. इस दौरान पोषक तत्व पूरी तरह विकसित हो जाते हैं और आहार तैयार हो जाता है.

पशुओं को देने से पहले पराली को थोड़ी देर फैलाएं ताकि अतिरिक्त अमोनिया गैस उड़ जाए और आहार सुरक्षित हो.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या गाय-भैंस को संगीत सुनाने से दूध उत्पादन बढ़ता है?