Photo Credit: Canva
पश्मीना शॉल अपनी बारीकी, हल्के वजन और गर्माहट के कारण दुनिया में प्रीमियम क्वालिटी के लिए जाना जाता है.
यह खास शॉल लद्दाख की ऊंचाईयों में रहने वाली चांगथांगी बकरी की मुलायम ऊन से बनती है.
बता दें कि, अत्यधिक ठंड में ही यह बकरी पश्मीना ग्रेड की फाइन फाइबर विकसित करती है.
चांगथांगी बकरी का फाइबर बेहद पतला, हल्का और गर्म होता है. इस वजह से इससे बना शॉल तापमान को बैलेस रखता है.
पश्मीना शॉल सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक भी है. इसकी बारीक बुनाई इसे प्रीमियम बनाती है.
भारत में इस बकरी की सामान्य कीमत 10,000 से 12,000 रुपये तक होती है. हालांकि कीमत बढ़ भी सकती है.
बकरी की उम्र, ऊन की मोटाई, फाइबर की गुणवत्ता, ये सभी चीजें चांगथांगी बकरी की कुल कीमत पर सीधा असर डालती हैं.
स्थानीय चरवाहों के अनुसार नर बकरियों के ऊन की कीमत 350–375 रुपये प्रति किलो तक जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.