अविशान नस्ल की भेड़ साल में दो बार 2-4 बच्चों को जन्म देती है, जिससे मुनाफा दोगुना होता है.  

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

इस नस्ल के मेमने जन्म के वक्त 3.3 किलो के होते हैं और एक साल में 34 किलो तक पहुंच जाते हैं. 

वेट लॉस

दूसरी नस्लों के मुकाबले अविशान के बच्चे 30% तेज़ी से बढ़ते हैं, जिससे कम समय में अधिक कमाई.  

वेट लॉस

अविशान भेड़ से 40% ज्यादा ऊन मिलती है, जो ऊन व्यापार से जुड़ने वालों के लिए खास फायदेमंद है.  

वेट लॉस

यह नस्ल दूसरी भेड़ों की तुलना में 200 ग्राम ज्यादा दूध देती है, जिससे डेयरी मुनाफा भी जुड़ता है.  

वेट लॉस

भेड़ की यह नस्ल झारखंड, यूपी, पंजाब, कर्नाटक जैसे राज्यों में बेहद डिमांड में है.  

वेट लॉस

कम निवेश में अधिक बच्चे और ऊन-दूध की गुणवत्ता के चलते यह नस्ल बेहद लाभदायक साबित हो रही है.  

वेट लॉस

16 साल की रिसर्च के बाद विकसित अविशान नस्ल ने छोटे स्तर के पशुपालकों को नई उम्मीद दी है.  

Source: Google

कटिंग से ग्रोथ बढ़ाएं 

Next: किसानों को मालामाल कर सकता है ये बिजनेस, जानें कैसे

Follow Us For More Updates