साहीवाल गाय रोजाना 10 से 15 लीटर तक दूध देती है, जो देशी नस्लों में सबसे ज्यादा माना जाता है.

PC: Canva

इसका दूध 70–80 रुपये प्रति लीटर बिकता है, जबकि सामान्य गाय का दूध 40–50 रुपये में बिकता है.

साहीवाल गाय का दूध एंटीबायोटिक फ्री, A2 प्रोटीन युक्त और शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

इस नस्ल की देखभाल आसान है और दवाइयों का खर्च भी कम होता है, जिससे मुनाफा अधिक होता है.

यह गाय गर्मी-सर्दी जैसे कठोर मौसम में भी दूध देना नहीं रोकती, जिससे सालभर आय बनी रहती है.

साहीवाल गाय का गोबर खेती में जैविक खाद की तरह काम आता है, जिससे रासायनिक खाद पर खर्च घटता है.

साथ ही इससे पारंपरिक खेती की तुलना में दुग्ध उत्पादन से अधिक आमदनी होती है.

सरकार साहीवाल गाय पालन पर सब्सिडी और प्रशिक्षण भी दे रही है, जिससे नए किसान भी इसे अपनाकर लाभ कमा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: PM Kisan Yojana में क्या पिता-बेटा दोनों को मिलेगा पैसा?