PC: Canva
इस मौसम में पशुओं के खानपान में विशेष पोषण शामिल करना जरूरी है ताकि उनकी ऊर्जा और दूध उत्पादन बना रहे.
पशुओं को अधिक मात्रा में हरी घास दें. लोबिया घास सबसे लाभदायक मानी जाती है क्योंकि यह पौष्टिक होती है.
पशुओं को आटे और सरसों के तेल से बनी खास गोलियां खिलाएं जो उनके पाचन और दूध उत्पादन में मदद करें.
लगभग 30 ग्राम आटा और 30 ग्राम सरसों का तेल मिलाकर गोलियां बनाएं. इन्हें दिन में एक बार दें.
ध्यान रखें कि गोलियां देने के तुरंत बाद पानी न दें, वरना उनका असर कम हो सकता है.
गर्मियों में खाने और चारे का समय तय रखें, जिससे पाचन ठीक रहे और पशु तनाव में न आएं.
पूरे दिन साफ, ताजा और ठंडा पानी उपलब्ध कराएं, ताकि पशु डिहाइड्रेशन का शिकार न हों.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.