PC: Canva
कई बार किसान अनजाने में बूढ़ी गाय या भैंस खरीद लेते हैं, जो जल्द बीमार या मृत हो सकती है, जिससे आर्थिक नुकसान होता है.
पशु में दूध देने की सबसे बेहतर उम्र 4 से 10 साल के बीच मानी जाती है. इस दौरान इनका उत्पादन बेहतर होता है.
अगर लंबे समय तक अच्छा लाभ चाहिए, तो 4–6 साल के बीच की उम्र का जानवर खरीदना सबसे उपयुक्त होता है.
दांतों को देखकर पशु की उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह तरीका आज भी बेहद विश्वसनीय माना जाता है.
कम उम्र में दांत पतले और तिकोने होते हैं, जिससे पता चलता है कि पशु अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं है.
3 साल में 4, 4 साल में 6 और 5 साल में सभी 8 दांत स्थायी रूप से विकसित हो जाते हैं. यही उम्र दूध उत्पादन के लिए बेस्ट है.
अगर किसी पशु के दांत घिसे हुए और छोटे दिखें, तो समझें कि वह बूढ़ा है और ज्यादा समय तक दूध नहीं देगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.