अगर गाय या भैंस दूध कम दे रही हैं तो यह बीमारी नहीं बल्कि डाइट और देखभाल की कमी हो सकती है. 

PC: Canva

कुछ आसान बदलाव अपनाकर आप पशुओं से 3 गुना तक ज्यादा दूध पा सकते हैं.

पशु की डाइट में बरसीम और लोबिया जैसी हरी घासें शामिल करने से दूध की मात्रा तेजी से बढ़ती है.

आटे की लोई बनाकर उसमें थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर खिलाने से दूध की ग्रंथियां सक्रिय होती हैं.

पशु जितना ज्यादा साफ पानी पिएगा, उतना ज्यादा दूध देगा. गंदा पानी सेहत बिगाड़ सकता है.

सुबह के वक्त दी गई खुराक का असर सबसे अच्छा होता है क्योंकि पाचन तंत्र उस समय सक्रिय रहता है.

महंगी दवाइयों की जरूरत नहीं, डाइट और देखभाल में छोटे बदलाव से ही बड़ा फर्क नजर आता है.

बरसीम, लोबिया और सरसों का तेल आसानी से उपलब्ध होते हैं, जिससे खर्च कम और फायदा ज्यादा मिलता है.

देसी तरीके लंबे समय से गांवों में अपनाए जाते रहे हैं और ये आधुनिक विशेषज्ञों द्वारा भी सुझाए जा रहे हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर कैसे उगाएं खुशबूदार इलायची, जानें