अगर आप चाहते हैं कि गाय-भैंस लंबे समय तक ज्यादा दूध दें, तो सबसे पहले उनके पाचन का ख्याल रखना जरूरी है.

Photo Credit: Canva

सही हरी घास न सिर्फ दूध की मात्रा बढ़ाती है, बल्कि दूध की गुणवत्ता भी सुधारती है.

बरसीम में कैल्शियम और फास्फोरस भरपूर होता है, जिससे पशुओं का पाचन मजबूत रहता है. 

जिरका घास में जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं, जो दूध को गाढ़ा और पौष्टिक बनाते हैं. 

नेपियर घास दुधारू पशुओं की ताकत बढ़ाती है. इसे नियमित देने से गाय-भैंस लंबे समय तक ज्यादा दूध देत रहते हैं.

हरा और ताजा चारा मांसपेशियों, हड्डियों और इम्युनिटी को मजबूत करता है. मजबूत शरीर वाला पशु लगातार अच्छा दूध देता है.

घास से मिलने वाला नेचुरल पोषण दूध की मात्रा के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता को भी सुधारने में मदद करता है.

दवाइयों और हार्मोन से दूध तो बढ़ता दिखता है, लेकिन पशु जल्दी कमजोर हो जाता है. 

जो किसान रोज संतुलित मात्रा में हरा चारा देते हैं, उनके पशु कम बीमार पड़ते हैं और दूध उत्पादन लंबे समय तक बना रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुओं के लिए डिवर्मिंग क्यों है जरूरी?