बरसात में पशुपालकों के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं किलनी, छोटे खून चूसने वाले कीड़े. 

PC: Canva

ये जानवरों को कमजोर कर देते हैं, दूध कम करते हैं और गंभीर संक्रमण का कारण बन सकते हैं. 

किलनी सिर्फ जानवरों पर नहीं, उनके बाड़े और आसपास की जगहों में भी पनपती हैं. 

ऐसे में आप 1 लीटर पानी में 2 बूंद ब्यूटाक्स डालकर बाड़े के अच्छी तरह सफाई जरूर करवाएं.

ब्यूटाक्स या अन्य एंटी-टिक दवाएं हर 15 दिन में एक बार छिड़कें. इसे कम से कम 7–8 बार दोहराएं.

छिड़काव करते समय बाड़े की हर दीवार, फर्श और कोने पर दवा लगाना आवश्यक है. 

दवा छिड़कते समय पशुओं को 7–8 घंटे खुली जगह में रखें. बंद जगह में रहने पर तेज गंध से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

दवा के दौरान पशुओं को साफ पानी पिलाएं और समय-समय पर धूप में बैठाएं. 

बरसात में नमी और गंदगी किलनी को बढ़ावा देती है. गंदा चारा न डालें और बाड़े की हफ्ते में सफाई करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात के बाद गाय-भैंस में लंगड़ी रोग का खतरा! ऐसे करें बचाव